कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । मिहिजाम निवासी एवं समाजसेवी काजू शर्मा के पिता बद्रीनाथ शर्मा के निधन पर हजारों की संख्या में मिहिजाम जामताड़ा के गणमान्य लोग उनके परिवार को सांत्वना देने उनके मिहिजम स्थित आवास में पहुंचे ।इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश राय, पूर्व मिहीजाम नगर परिषद के अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास,शैलेंद्र यादव कमल गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद प्रकाश रजक, आलोक मिस्त्री सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस उनके परिवारों को इस दुखद घड़ी में सांत्वना दिया। कुसबेदिया श्मशान घाट में स्थित घाट में उनके पिता का पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया।
जिसमें हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मौके पर कुंदन मिस्त्री,राणा मिस्त्री,राजू शर्मा, काजू शर्मा, आलोक मिस्त्री, मुन्ना मिस्त्री,नाटू माल, प्रेम साब, विद्या शर्मा, आदि मौजूद थे
