निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र के बेना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक मरीज के महिला परिजन के साथ नर्सिंग होम के 2 कर्मचारी पर लगा छेड़छाड़ का आरोप । आक्रोशित लोगों ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड़ आरोपी के साथ की मारपीट । जानकारी मिलने पर जामताड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नर्सिंग होम में पकराडीह गांव का रहने वाला 18 जनवरी को इलाज के लिए भर्ती हुआ था। आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका ऑपरेशन हुआ था। रात्रि में आरोप है कि नर्सिंग होम के 2 कर्मचारी शांति महतो तथा एक अन्य ने उक्त मरीज की महिला परिजन के साथ छेड़छाड़ तथा अभद्र व्यवहार किया।
जिसके बाद आज सुबह पकराडीह गांव के ग्रामीणों ने नर्सिंग होम में आकर हो हंगामा किया और आरोपी के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई। वही मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नर्सिंग होम के संचालक धनबाद के हैं और यहां जितने भी कर्मचारी हैं सभी अनट्रेंड हैं । आए दिन मरीजों के महिला परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहते हैं। वही पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
