तेतुलमारी। कतरास क्षेत्र के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर महावीर सिंह के नेतृत्व में लगभग 60 टन कोयला जप्त कर कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन को सौंप दी गई। इसके साथ ही अवैध मुहाने की भराई की गई। बताते चलें कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र के 6 नंबर पांडेयडीह चंदौर में अरसे से अवैध कोयले का कारोबार चलता रहा आ रहा है। सीआईएसफ इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने कतरास क्षेत्र में पदभार ग्रहण करते हीं अवैध कोयले, लोहे के कारोबार पर दबिश देना शुरू कर दिया है ।आज गुप्त सूचना के आधार पर पांडेडिह 6 नंबर भूमि आउटसोर्सिंग चंदौर पैच में छापेमारी कर लगभग 60 टन कोयला जप्त कर बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया ।
उन्होंने कहा बीसीसीएल की संपत्ति की रखवाली करना हमारी टीम का दायित्व बनती है, इसलिए बीसीसीएल की संपत्ति का अवैध रूप से कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। जब भी उन्हें इस तरह की सूचनाएं मिलेगी निश्चित रूप से उनकी टीम कार्यवाही करने के लिए तैयार है। मौके से अवैध कोयला लदा हुआ टेंपो को भी जप्त कर तेतुलमारी पुलिस को सौंप दी गई। इस मौके पर तेतुलमारी थाना के एएसआई अभी राम सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद थे प्रबंधन की ओर से बेस्ट मोदीडिह के सुरक्षा पदाधिकारी प्रेम शर्मा मौजूद रहे ।