कुमार अजय
कतरास । जोगता थाना मैदान में एक दिवसीय दिवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो के बाघमारा प्रखंड वरीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीम ने भाग लिया,पहला रोमांचक मैच एम ओ सी पी झरिया और प्रीमियर ए सी मिलन क्लब सिजुआ के बीच उद्घाटन मैच संपन हुआ, मुख्य अतिथि हरेंद्र चौहान ने कहा खेल से तन मन तंदरुस्त रहता है,निरोग रहने के लिए खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
मौके पर अनुज सिन्हा उर्फ पलटू ,पप्पू सहाय, आयोजन समिति के शहिद खान, मो आजाद, शुभम् गुप्ता,विशाल सिन्हा, अख्तर अंसारी,राहुल यादव, दीपक महतो,रजत गुप्ता, शशि रवानी, डब्लू रवानी,रिजवान अहमद, पीयूष सहाय, हलिम अंसारी, राहुल चौहान,छोटू रवानी, शहजादा अंसारी,गुड्डू अंसारी सहित अन्य लोग को सक्रिय दिखे।