कुमार अजय
कतरास । मंगलवार को दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल बाल्मिकी ने कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक एम एस दूत से मिले और शाल व बुके देकर स्वागत किया।श्री दूत ने कहा हर संभव सहयोग करने की बात कही। श्री वाल्मीकि ने कहा की मजदूर की हर समस्या का समाधान के लिए महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है की जो भी जन समस्या सामने आयेगी उसे अविलंब समाधान का आश्वासन जीएम श्री दूत ने दिया है ।
जन जन तक दबे कुचले, हरिजन आदिवासी को हक अधिकार दिलाने का कार्य दुर्गा सोरेन सेना करेगी । दुर्गा सोरेन के सपनो को पूरा करने का कार्य का आश्वाशन दिया है।मौके पर शिवम सिंह, सोनू मुंडा, सागर पासवान, शाहनवाज खान, राज कुमार राम व अन्य लोग उपस्थित थे।