झरिया । झरिया पुलिस ने मंगलवार को झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लॉटरी के खिलाफ जांच अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने अवैध लॉटरी सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है । पुलिस ने मंगलवार को बलियापुर स्टैंड, बाटा मोड़, भगतडीह एवं भालगोरा सहित कई इलाकों मे मंगलवार को अवैध लॉटरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बलियापुर स्टैंड और चिल्ड्रेन पार्क मोड़ से अवैध लॉटरी बेचते तीन धंधे बाजों को पकड़कर थाने ले गई । इस दौरान पुलिस ने जितेंद्र, बासुदेव, विशाल नामक लोगों को धर दबोचा और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
देर शाम पुलिस झरिया सहित बस्ताकोला, माइंस रेस्क्यू सहित कई इलाकों मे लॉटरी धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पकड़े गए तीनो धंधेबाजो के पास से लॉटरी सहित तीन हजार रुपये नगद बरामद किया गया है। छापामारी होते ही अवैध लाटरी के धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।पकड़े गए लोगों से पुलिस पुछताछ कर रही है। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार तीनो ने पुलिस को मुख्य संचालक इकबाल, समीम और अनिल नामक धंधेबाजों का नाम बताया है।पुलिस इन लोगों की तलाश मे जुट गई है। बताते चलें कि झारखंड में लाटरी प्रतिबंध के बावजूद झरिया मे अवैध रूप से चोरी छुपे पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य की लॉटरी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
वहीं कई धंधेबाज नकली लॉटरी छपवाकर यह गोरखधंधा चला रहे हैं।मालूम हो कि अवैध लॉटरी के खिलाफ पुलिस ने कई बार अभियान चलाया।बावजूद इसके अवैध लॉटरी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है।इन दिनों धंधेबाज विश्वकर्मा परियोजना, बेरा कोलियरी,चांदमारी, विक्ट्री कोलियरी मे मजदूरों के बीच जा जाकर अवैध रूप से लॉटरी बेचा जा रहा है। धनसार पुल के पास एक दुकान मे भी अवैध लॉटरी का धंधा खुलेआम चलाया जा रहा है।लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर स्थानीय कुछ पुलिस वालों के मिलिभगत से यह धंधा फल- फूल रहा है।
,,,,अवैध लाटरी के खिलाफ अभियान चलाया गया है। तीन अवैध लॉटरी विक्रेता को पकड़ा गया है।तीनो पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। पीके झा,इंस्पेक्टर, झरिया थाना
