निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । करमाटांड़ थाना क्षेत्र से साइबर अपराध को अंजाम देने की गुप्त सूचना जामताड़ा पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी को मिला। जिसके बाद जामताड़ा एस पी ने साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पंजिकार के नेतृत्व में पु०नि० संजय कुमार, पु०नि० सुरेश प्रसाद तथा अन्य पुलिसकर्मी को शामिल कर एक छापामारी दल का गठन किया। जिसके बाद छापेमारी दल ने करमाटांड़ थानान्तर्गत सिन्दरजोरी, आलगचुवा, नवाडीह तथा देवडीह में साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी की गई जिसमें घटनास्थल से सात साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुवे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
वहीं एक अपराधी भागने में सफल हो गया। जिसमें घटनास्थल से (1) राजाउद्दीन अंसारी उम्र 27 वर्ष (2) अब्दुल कादीर, उम्र 25 वर्ष (3) मुशरफ अंसारी, उम्र 21 वर्ष तीनों पिता सिद्दिक मियाँ (4) जावेद अंसारी, उम्र 26 वर्ष, पिता याकुब मियाँ, चारा ग्राम सिन्दरजोरी (5) मो0 इमरान, उम्र 28 वर्ष, पिता शमसुद्दीन मियाँ, ग्राम आलगचुवाँ (6) साहीर असारी, उम्र 48 वर्ष, पिता सत्तार अंसारी, ग्राम नवाडीह (7) शमसुल मियाँ, उम्र 45 वर्ष, पिता मरहूम सहदुल मियाँ, ग्राम देवडीह सातों थाना करमाटांड़, जिला जामताडा भागने के क्रम में पकड़ा गया जबकि (8) मुबारक असारी, पिता शमसुल मियों, ग्राम देवडीह थाना करमाटांड़, जिला जामताड़ा भागने में सफल हुए।
साइबर थाना में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामला का खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में छापेमारी की गई जिसमें सात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए सभी अपराधियों के विरूद्ध जामताडा साइबर थाना में इनके विरूद्ध जामताडा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 01/23 दर्ज किया गया है। इनके पास से 20 मोबाईल, 31 सिम कार्ड 19 ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक, चेकबुक, 85 हजार रुपए नगद, पाँच मोटरसाईकिल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक कम्प्यूटर सेट बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है एवं फिरार अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है एवं फिरार अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी जारी है।
