निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिले दो पहिया और चार पबिया वाहनों द्वारा ओवर स्पीड के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। वहीं केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में वर्ष 2022 में पूरे देश में 27 हजार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आये हैं। जिसमें 25 वर्ष से कम आयु के 24 हजार युवकों ने अपनी जान गवा चुके हैं। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है। चार पहिया वाहन में चल रहे लोगों को सीटबेल्ट और दो पहिया वाहन के चालकों को बिना ओवर लोड व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

इसी को लेकर सड़क सुरक्षा समिति जामताड़ा ने केंद्रीय विद्यालय पहुँच कर बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न बातों को बताया। स्कूल के प्रधानाचार्य मीणा तिर्की, सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, डी आर एस एम तोषिफ जलेली, आर ई ए माज आलम ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर जामताड़ा सदर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान ने बताया की ओवर स्पीड के के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। खासकर युवकों द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाकर दुर्घटना के शिकार हुए हैं।

इसलिए नाबालिग बच्चों से अनुरोध है कि वाहन न चलायें और जो वयस्क हो चुके हैं वो ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट पहन कर स्पीड कंट्रोल में ही वाहन चलायें। डी आर एस एम तोषिफ जलेली ने कहा की जामताड़ा वासियों से अपील करता हूँ की जब भी घर से निकले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन में बैठे सभी लोग सीटबेल्ट का इस्तेमाल करें। यह जीवन बचाने के लिए बहुत जरूरी है।साथ ही ओवर स्पीड में गाड़ी न चलायें, ओवर स्पीड के कारण दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *