रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/ इचाक । झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का प्रचार गाड़ी को सोमवार को प्रखंड मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बीनोद कुमार रवि, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता आदि ने प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएओ ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 9 जनवरी से 23 जनवरी तक एक अभियान के तहत झारखंड के हर एक जिले के हर एक ब्लॉक में कृषि ऋण माफी हेतु कैंप या प्रचार गाड़ी से प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

जिसमें केसीसी के लाभुक किसान अपने निकटवर्ती प्रज्ञा केंद्र से एक रुपए का टोकन कटवा कर ₹50000 तक की अपनी लोन माफ करवा सकेंगे। योजना का लाभ लेने हेतु लाभुक अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्री या बैंक शाखा के माध्यम से अपना केसीसी खाता, आधार कार्ड, राशन कार्ड, एवं मोबाइल नंबर लेकर ईकेवाईसी करवाएंगे। योजना का लाभ झारखण्ड में रहने वाले वैसे केसीसी धारक किसान ले सकेंगे जो अपने भूमि पर खेती करते हों, झारखंड के किसी बैंक से उन्हें फसल ऋण मिला हो और किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। उन्होनें यह भी बताया कि वैसे केसीसी ऋण धारक किसान इस ऋण माफी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे जो राज्यसभा व लोकसभा या विधानसभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य या राज्य सरकार के पूर्व या वर्तमान मंत्री, नगर निकायों के वर्तमान अध्यक्ष या जिला परिषद के वर्तमान अध्यक्ष हैं। सरकारी सेवारत अथवा सेवानिवृत पदाधिकारी या कर्मी अथवा आयकरदाता भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

10000 रुपए से अधिक पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी भी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने किसानो से अपील किया कि सभी योग्य लाभुक किसान अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र, बैंक शाखा जाकर अपना ईकेवाईसी जरूर करवा ले। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर रविदास, उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता ,जेएमएम कार्यकर्ता दिगंबर मेहता, बीजेपी कार्यकर्त्ता अनिल मेहता, नरेश मेहता,कृषक मित्र राम जय मेहता, मुखिया नंदू मेहता, राम प्रसाद मेहता, अंजू यादव, लोकेश सिंह, सुरेंद्र मेहता केदार मेहता सीटू सिंह ओम सिंह प्रेम कुमार, आदी दर्जनों लोग उपास्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *