निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । जिला अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत बरजोरा से लेकर मुख्य सड़क मेन रोड गोराईनाला मोड़ तक सड़क की स्तिथि बद से बत्तर हो चुकी है। ग्रामीणों की माने तो यह सड़क पिछले 10 से 12 साल पहले बना था। उसके बाद से अभी तक इस सड़क की मरम्मती तक नही हुआ है। लोगो को इस सड़क में आने जाने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार जामताड़ा विधायक और दुमका सांसद को आवेदन दिया गया है, मौखिक रूप से ओर फोन के माध्यम से भी बताया गया। लेकिन जवाब एक ही आता है सड़क बन जाएगी। लेकिन समय का निर्धारण अभी तक नही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां सड़क नही बनना चाहिये वहा बन जा रहा है लेकिन हमलोग का ये सड़क कही न कही छूट जाता है। सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि सड़क गड्ढे में है या सड़क में गड्ढे हैं समझ नहीं आता है। साइकिल सवारों को सबसे ज्यादा रात्री में परेशानी होती है। आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती है।

सेकड़ो की संख्या में लोग साईकल से काम करने जाते हैं बच्चे पढ़ने जाते हैं । लोग जीवन यापन के लिए जाते हैं और आय दिन घटना होते रहती है ।

सरकार, विधायक और सांसद से मांग करते हैं, जल्द से जल्द सड़क को बनाया जाय नही तो कुड़मी विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष मन्तोष कुमार महतो एवं सैकड़ों लोग गोरैनाला मोड़ में चक्का जाम करने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *