निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव के निमित्त सोमवार को गांधी मैदान के नजदीक महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में जामताड़ा नगर पंचायत के सभी 16 वार्डो के वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक किया गया। इस वरिष्ठ नागरिकों के बैठक में मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर विस्तृत रूप विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी वरिष्ठ नागरिकों को महोत्सव समिति के स्वयं सेवकों द्वारा सामूहिक रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर और माथे पर तिलक लगाकर सम्मानित किया। सभी वरिष्ठ नागरिकों को बैठक के दौरान मां चंचला महोत्सव बैच,पगड़ी और मिट्टी की दीपक भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
सभी वरिष्ठ नागरिकों ने महोत्सव समिति के द्वारा त्रिदिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा पर अपनी सहमति जताते हुए ,सुझाव दिया है की आने वाले समय में 16 जनवरी को मां चंचला महोत्सव की निर्धारित तिथि को सरकारी अवकाश घोषित करने के लिए राज्य सरकार को आवेदन देंगे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव के निमित्त जामताड़ा नगर पंचायत के सभी 16 वार्डो से आए हुए वरिष्ठ नागरिकों का सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सभी वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों और मार्गदर्शन को समिति के द्वारा सअक्षर पालन करते हुए ,सभी सुझावों को समिति के मार्गदर्शक पुस्तिका में सन्निहित किया जाएगा।
मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव के निमित्त 16 जनवरी को आयोजित कलश यात्रा के पूर्व संध्या 15 जनवरी से 17 जनवरी को दीपोत्सव के रूप में सभी जामताड़ावासी मना रहे हैं, इसके लिए जामताड़ा शहर के तमाम चौक चौराहे पर मिट्टी के दीपक उपलब्ध हैं।मौके पर सभी 16 वार्डो के वार्ड पार्षद के साथ सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नगरीकगण उपस्थित रहे।
