रांची । झारखंड में बढ़ती ठंड का असर, झारखंड में इन दिनों शीतलहर का काफी असर देखा जा रहा है और इस कपकपाती ठंड को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक स्थगित कर दी गई हैं । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए यह आदेश जारी किया है । मंत्री जगन्नाथ महतो ने शिक्षा सचिव को आदेश दिया था कि स्कूल बंद करने की दिशा में विभाग कार्यवाही करें । इससे पहले शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं 8 जनवरी तक स्थगित की गई थीं । सोमवार से सभी स्कूलों को खोला जाना था, लेकिन ठंड का प्रकोप इन दिनों लगातार बढ़ता जा रहा है । जिसके देखते हुए विभाग ने पहल की है ।
