रामगढ़ । बेखौफ अपराधियों ने मजदूर नेता की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी । घटना के संबंध में बताया जाता है की रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन ( राकोमयु ) कार्यालय में देर शाम करीब 8:30 बजे यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । अपराधियों ने उनके गर्दन में बंदूक सटाकर गोली मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई । सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची, पुलिस ने शव के पास ही एक कट्टा व कारतूस बरामद किया है । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
