निशिकांत मिस्त्री

यज्ञ मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 51 कन्याओं का एक साथ होगा सामूहिक विवाह, 9 और 10 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम : तरुण गुप्ता

जामताड़ा । जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम जामताड़ा में लगातार 3 वर्षों तक होने के बाद कोरोना काल में यह कार्यक्रम लंबित पड़ा हुआ था ,लेकिन अब वैसे जरूरतमंद कन्याओं का जिनका विवाह अभाव के कारण नहीं हो पा रहा था, सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से इस कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने का कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए तिथि की घोषणा कर दी गई है। पूर्व की तिथि में बदलाव करते हुए इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि लगातार दो सालों से सामूहिक विवाह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था ,जिसके कारण कई जरूरतमंद कन्याओं का विवाह में हम सहयोग नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इस बार 9 और 10 फरवरी को पूरे धूमधाम के साथ 51 कन्याओं का पूरे विधि विधान के साथ सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया है ।

कार्यक्रम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जल्द व्यवस्था निमित्त एक कमेटी का भी विस्तार किया जाएगा, अभी तक बहुत सारे आवेदन विवाह योग्य आ चुके हैं। जिसकी स्कूटनी की जा रही है ,मुखिया और पंचायत समिति के साथ-साथ पंचायत में रहने वाले वार्ड मेंबरों का भी सहयोग हम चयन समिति के माध्यम से ले रहे हैं ।कार्यक्रम को पूरी पारदर्शिता और निमयानुकुल करने के लिए पूरी जिम्मेवारी का निरवाहन हम लोग कर रहे हैं।

9 फरवरी को जामताड़ा के यज्ञ मैदान में 51 कन्याओं का सामूहिक मेहंदी रसम की जाएगी और इस मौके पर बड़े पैमाने पर गीत संगीत का भी आयोजन किया जाएगा ।10 फरवरी को विधिवत रूप से सभी कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा, विवाह में आए हुए बारातियो का पूरी तरीका से सत्कार और भोजन की व्यवस्था रहेगी ।जामताड़ा के एक एक जागरूक लोगों का सहयोग और मार्गदर्शन इस कार्यक्रम के लिए लिया जाएगा। इस मौके पर प्रदीप केडिया विजय भगत, अरुण चौधरी, रंजीत मंडल, राजेश महतो ,रमेश रावत और पिंटू यादव मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *