कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । फतेहपुर साल बागान मैदान परिसर में दिसोम सोहराय मिलन समारोह का आयोजन ढारवाक जुमित सांवता की और से आयोजित किया गया। इस भव्य दिसोम सोहराय मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय नाला विधायक सह झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो उपस्थित हुऐ। मुख्य अतिथि को ढारवाक जुमित सांवता की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय नाला विधायक सह झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने सर्व प्रथम भगवान विरसा मुण्डा, सिदो कान्हू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया ।
मंचासीन होकर दिसोम सोहराय मिलन समारोह में अपने संवोधन मे उन्होने कहा कि आज इस फतेहपुर साल बागान टाण्डी में ढारवाक जुमित सांवता की और से आयोजित दिसोम सोहरय मिलन समारोह का सफल आयोजन किया गया एवं कमिटी के तमाम सारे सदस्यों को बहुत-बहुत अभिनंदन एवं जोहार वयक्त करता हूँ। उन्होने कि आदिवासी प्रकृति के रक्षक है। अखंड भारत में संथाल समाज के लोग एकता और अखंडता को अच्छुन्य रखने के हित मे हमेशा अग्रणीय योगदान दिया है।भगवान विरसा मुण्डा, सिदो-कान्हू, चांद-भेरो, फुलो-झानो का त्याग, बलिदान, समर्पन से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन महापुरुषों ने निर्भिक, निडर होकर देश को स्वतंत्र बनाने में योगदान दिया था।
संथाल समाज के लोग मिलनसार, मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी होते हैं। इस भव्य दिसोम सोहराय मिलन समारोह में आज मुझे मुख्य अतिथि के रुप सरिख होने तथा दो शब्द बोलने का मौका दिये, इसके लिए आयोजक कमिटी ढारवाक जुमित सांवता को विशेष रुप से धन्यवाद देता हुं।साथ ही संथाल समाज के तमाम प्रबुद्ध नागरिकगणों, माझी परगना, गुड़ेत, प्रधान एवं तमाम साथी को मेरी ओर से प्राकृतिक परब सोहराय की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ । साथ ही उम्मीद करता हूँ, कि आने वाले साल इस सालबागान प्रांगण मे सोहराय मिलन समारोह यादगार हो यही कामना करता हूँ।
इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो जिला सचिव परेश यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक महतो, प्रखण्ड सचिव सह केन्द्रीय कमिटी सदस्य वकील सोरेन, ढारवाक जुमित सांवता कमिटी के अध्यक्ष शिवधन मरांडी, सचिव वकिल सोरेन, मंच संचालन कर्ता सुनील कुमार हेमब्रम, नलिन सोरेन, जामजोरी पंचायत के मुखिया प्रमिला टुडु, संजय सोरेन, पुर्व मुखिया खामारबाद पंचायत के प्रकाश मारांडी, धनराज किस्कु, नाइकी नकुल सोरेन, शान्ति गोपाल महतो, बामनडीहा पंचायत के मुखिया संतोष टुडु, प्रधान सुधीर मरांडी के अलावे काफी तादाद में संथाल समाज के नागरिकगण एवं आम जनता उपस्थित थे।
