SP ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में किया गया एक छापामारी दल का गठन
हजारीबाग/चौपारण । थाना क्षेत्र के सिंघरावां पंचायत के ग्राम हजारीधमना बराकर नदी में बालू तस्करों द्वारा बीते दिन गुरुवार को नदी से अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर तस्करों ने चौपारण सीओ एवं पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार के साथ जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी रायफल छीनने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में चौपारण सीओ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने डीएसपी बरही के नेतृत्व में छापामारी दल गठन कर कांड में संलिप्त अन्य 3 अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
चौपारण थाना कांड सं:-07/23 धारा 147/ 148/ 149/ 353 /379/ 307/ 504/ 506/ 511 भा.द.वी.54 M.M.R.D Act और 4/21 माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन Act- 1957 के तहत सात नामजद एवं 100 से अधिक अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस छापामारी में गिरफ्तार अशोक यादव पिता वासुदेव यादव, संजय कुमार वर्मा पिता घनश्याम महतो, चंदन यादव पिता अशोक यादव तीनों ग्राम पेटादेरी थाना मयूरहंड जिला चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गठित टीम द्वारा छापामारी की जा रही है।
