रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । हजारीबाग नगर पालिका द्वारा व्यवसायिक वाहनों से चुंगी वसूले जाने के खिलाफ़ कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष (हेल्थ) डॉ आरसी प्रसाद के नेतृत्व एवं बरही विधायक उमाशंकर अकेला के उपस्थिति में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिला और नगर पालिका के द्वारा लिया जा रहा तुगलकी चुंगी टैक्स से निजात दिलाने हेतु मांग पत्र सौंपा। जिसका प्रतिलिपि झारखंड के मुख्यमंत्री को भी सौंपा गया। नगरपालिका द्वारा नगर प्रवेश पर रघुवर सरकार के समय नगर विकास अधिसूचना संख्या 10/2016 के आलोक मे टेंडर करते हुए नगर पालिका में सुविधा नहीं शोषण किया है।
आज महंगाई 4 गुना बेरोजगारी 8 गुना तथा भ्रष्टाचार से जनता बेवस है। वाहन खरीदने के समय रोड टैक्स टोल टैक्स नगरपालिका टैक्स होल्डिंग टैक्स ट्रेड लाइसेंस टैक्स जीएसटी सीएसटी इनकम टैक्स देता है इसके बाद भी नगर प्रवेश पर गाड़ियों से टैक्स का बोझ किसान मजदूर व्यापारी आम जनता पर पड़ा है। किसान नगर मैं अनाज सब्जी दूध बेचना छोड़ देंगे, किराया बढ़ने से जनता प्रखंड स्तरीय मार्केटिंग करेंगे, नगर पालिका में महापौर उपमहापौर विधायक, सांसद, जिला परिषद चेयरमैन अधिकांशतः वार्ड परिषद माननीय बीजेपी के है। माननीय मेयर रोशनी तिर्की एवं बीजेपी प्रतिनिधियों के देखरेख में नगर आयुक्त के द्वारा चुंगी फरमान लागु किया गया है।
सभी बीजेपी के माननीय प्रतिनिधि जनता को चुंगी देने पर मजबूर किए है। बीजेपी प्रतिनिधि का कोई विरोध प्रतिक्रिया नहीं आ रहा है। झारखंड सरकार को बदनाम करने के नियत से जिला परिवहन विभाग के बिना सहमति से चुंगी टैक्स थोपा गया है। नगर प्रवेश पर सब्जी, अनाज, दूध, ईटा, बालू ,गिट्टी, छरी समेत कई प्रकार के मालवाहक गाड़ियों मे टैक्स लगने से उपरोक्त सभी सामानों मे महंगाई बेतहाशा बढ़ेगा। यात्रियों का किराया बढ़ेगा। यह बातें हजारीबाग के पूर्व महागठबंधन विधायक प्रत्याशी डॉ मेहता ने माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता को हजारीबाग के कल्याण हेतु चुंगी निरस्त हेतु हजारीबाग वासियों के कल्याण हेतु निवेदन किए हैं। यह टैक्स मुगलों के जजिया कर एवं अंग्रेजों के रोलेट एक्ट की याद दिलाता है। बहुत जल्द हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज किया जाएगा। तदोपरांत अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।
श्रम मंत्री श्री से मांग पत्र सौपने वाले में मुख्य रूप से कांग्रेस इंटेक् प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष साजिद अली खान, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, लालमोहन रविदास, मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो, चंद्रदेव प्रसाद, मनोज मेहता, जलेश्वर यादव, मंडल सचिव अक्षयवट मेहता, सीताराम कुशवाहा, मिस्टर आलम सागर महतो, विनोद बिल्हौर, सुरेश मेहता, अजय पासवान इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।