रामावतार स्वर्णकार
इचाक । भारत जोड़ो यात्रा हिंदुस्तान के लोगों के दिलो को जोड़ने वाला लोकतांत्रिक एवं जनहितकारी यात्रा है। क्योंकि आजदेश में बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के कारण हर हिंदुस्तानी बेबस है। प्रधानमंत्री अनेकों सरकारी उपक्रमों को निजीकरण करते हुए कारपोरेट व्यापारियों को धनाढ्य बना रहे हैं। मोदी साहब ने देश के ऊपर अग्निवीर, नोटबंदी, जीएसटी, इको सेंसेटिव जोन, निजीकरण, कृषि बिल जैसे अनेकों जन विरोधी विल जो देश के नौजवानों को बेरोजगार करने वाला है, थोपने को तैयार है। जिससे गरीब बेसहारा हो रहे है।

यह बातें गुरुवार को हजारीबाग विधानसभा भारत जोड़ो यात्रा प्रभारी सह पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ आरसी मेहता ने बरकट्ठा में भारत जोड़ो यात्रा के सभा में कही। उन्होनें कहा की आज देश दो गुजराती के द्वारा बेचा जा रहा है एवं दो गुजराती के द्वारा खरीदा जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री आज तक राहुल गांधी को अपशब्दों का सौगात देते रहे हैं। जिसका जवाब भारत जोड़ो यात्रा हैं। भारत के सबसे लंबी यात्रा करके पूरे विश्व के समक्ष बता दिया कि मैं सोने की चम्मच ले कर आने वाला पप्पू नहीं हूं, बल्कि फेकू साहब का प्रतिकारक और बेवाकी से अन्याय के खिलाफ बोलने का जज्बाती हु।

गलत को गलत कहने वाला बेबाक इंसान हूं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान में मुख्य अतिथि केंद्रीय ओबीसी के महासचिव रूपम यादव, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, बरकट्ठा के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, 15 सूत्री सदस्य एवं जिला प्रवक्ता निसार खान, बरकट्ठा कार्यक्रम प्रभारी संतोष देव, डॉ प्रकाश मंडल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिलाल चौधरी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष हीरालाल मंडल, जिला ओबीसी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला, डॉ इसराफिल, वरिष्ठ नेता कामेश्वर मेहता, नरेश मेहता,

ओबीसी मोर्चा के मनोज मेहता, लालजित मेहता, दिगंबर कुमार समेत सभी मोर्चा के पदाधिकारी हजारों की संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बरकट्ठा प्रखंड कार्यालय से विभिन्न मार्गो से जन चेतना यात्रा निकालते हुए बरकट्ठा प्रखंड के पंचायत भवन मे भोजन उपरांत समाप्ति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *