निशिकांत मिस्त्री
उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज ने आज समाहरणालय के पहले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया
जामताड़ा । उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज ने आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को समाहरणालय के पहले तल्ले में बने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया।
ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह (बाहर) एवं त्री – मासिक (अंदर) वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है। उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को इसका प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर जावेद अनवर इदरीसी सहित अन्य उपस्थित थे।