निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नव वर्ष को अमंगल करने वाला एक युवक गिरफ्तार हुआ। उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दर्जनों नकली बियर, अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक आदेश मंडल को गिरफ्तार किया है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटबेड़िया गांव में कथित तौर पर युवक अपने घर में अवैध रूप से नकली शराब बनाता था। यह युवक पिछले छः माह से नकली शराब बनाकर बेच रहा था। युवक के घर से स्प्रीट, बोतल, बना हुआ शराब का अन्य सामान को बरामद किया है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही बिहार में नकली और जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन उत्पाद विभाग जामताड़ा की सतर्कता से बिहार में हुवे शराब कांड जैसी घटना नही होने दिया।
जामताड़ा उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर देवीलाल सोरेन ने बताया की नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुटबेड़िया गांव से एक युवक आदेश मंडल को गिरफ्तार किया गया है। जो पिछले छः महीने से नकली शराब बनाकर बेचा करता था। अग्रेतर करवाई हेतु आदेश मंडल को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई कर जेल भेजा जा रहा है।