निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तत्वाधान में 16 दिसंबर से पूरी जामताड़ा जिला मिशन उत्कर्ष अभियान के तहत काफी तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। काफी बड़ी तादाद पर युवक युवती प्रशिक्षण हेतु विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर रवाना होते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में जामदेही क्लस्टर के जॉब रिसोर्स पर्सन बबली यादव के द्वारा एक भी छूटा संकल्प हमारा टूटा लक्ष्य के साथ कही माईकिंग करके तो कही कैंप लगाकर लोगों को डी डी यू जी के वाई के बारे में जानकारी दिया जा रहा है ।इसी क्रम में बबली यादव के द्वारा दामरोदरगंज, जोरकुड़ी,सीतामढ़ी, बंदरडीहा,सहित विभिन्न सुदूर ग्रामीण इलाकों में माइकिंग के द्वारा इस मुहिम के बारे में जानकारी दिया गया।
बताते चले कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कोसल योजना के तहत युवक युवती को कंप्यूटर, नर्सिंगइलेक्टिशियन, मैकेनिक, सिलाई ऑपरेटर का ट्रेनिंग देने के उपरांत उसे शत प्रतिशत रोजगार भी मुह्या कराया जा रहा है। बताते चले कि जामताड़ा जिला से अब तक सैकड़ों युवक युवती ट्रेनिंग हेतु विभिन्न शहर रवाना हो चुके हैं।इस योजना के लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का आयु 18 से 35 साल के बीच होना जरूरी है।बबली ने युवक युवती से अपील की कि अब सोचिए मत चलिए,क्योंकि डी डी यू जी के वाई युवाओं के लिए होसलो की नई उड़ान बन कर आई है। मौके पर सी आर पी ई पी सुशांत, जे आर पी बबली यादव सहित अन्य केडर मोजूद रहे।
