भगतडीह । टायर शो रूम मालिक रंजीत साव हत्याकांड के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया है, साथ ही हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे एमआरएफ टायर शोरूम के मालिक रंजीत साव की अपराधियों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी, इसके विरोध में शनिवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम किया । साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं ।