बलियापुर । आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बलियापूर प्रखंड के आमटाल पंचायतमुखिया प्रत्याशी के रूप में पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव के साथ नामांकन किए। जिस प्रकार से हम सभी लगातार निःस्वार्थ भाव से सेवा करते आए हैं उसे और मजबूती के साथ आगे भी करते रहेंगे । इसके लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की ज़रुरत हैं ।
पार्वती देवी – मुखिया प्रत्याशी ग्राम पंचायत आमटाल पंचायत ।