रामावतार स्वर्णकार
इचाक । मानव विकास द्वारा संचालित विद्यालय कैंपियन बेसिक अकैडमी में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधानसभा के विद्यायक अमित कुमार यादव वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं परासी पंचायत के मुखिया अशोक कपरदार, तथा जेएमएम के वरिष्ठ नेता एवं बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम शामिल हुए । इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । समापन पर 200 मीटर का रिले रेस, कंगारू रेस, जलेबी रेस, फ्रॉग रेस, कैचिंग द बस, पिरामिड सहित कई खेल बच्चों के द्वारा प्रदर्शन किया गया.खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गांधी हाउस, द्वितीय टैगोर हाउस तथा तृतीय स्थान लक्ष्मी हाउस ने प्राप्त किया।

विजेता सभी बच्चों को विधायक अमित यादव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वोपरि है पर इसके साथ साथ बच्चों को खेलकूद पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चों का शारिरिक व मानसिक विकास हो सके। मुखिया अशोक कपरदार ने कहा की पिछले 17 वर्षो से विद्यालय लगातर बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए प्रयास कर रहा है। 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने कहा की विधालय के मेहनत का ही परीणाम है की इस विद्यालय के बच्चे स्टेट लेवल तक अपने काबिलियत का लोहा मनवाया हैं। सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा की इस इचाक की धरती से बच्चे राष्ट्रीय स्तर तक ओलंपिक तक पहुंचे ये विद्यालय का उद्देश्य है ।

कार्यक्रम को पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, मुखिया नंदू मेहता, दीपक गिरी , प्रबन्धक गणेश शंकर मदन, प्रचार्या सुरभि वर्मा ने सम्बोधित किया। इस पूरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका सुजीत शर्मा, सूर्याँक गोस्वामी, गौरव कुमार ने निभाया वहीं कार्यक्रम का संचालन कुनाल कुमार, धनेश्वर कुमार, रंजीत शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक आरिफ हुसैन, रजा आलम, गौरव कुमार मोहन करमाली ,संदीप सिंह, मधु देव, अनिता दास, रिमझिम सिन्हा, शालू गुप्ता ,सोनी कुमारी, जूनियर विंग की इंचार्ज सरिता कुमारी, सबी परवीन, ममता सिंह , डिंपल कुमारी, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, बेबी देवी, गुड्डू कुमार , जितेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *