निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । वरीय भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 स्थित पर्वत विहार नतूनडीह में भव्य हनुमान मंदिर निर्माण हेतु शुभ ढलाई कार्य में सम्मिलित हुए।भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने पहली कड़ाई ढलाई मशाले श्रम दान के साथ हनुमान मंदिर ढलाई कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इस भव्य मंदिर ढलाई कार्य में सैकड़ों की संख्या में श्री मंडल की अगुवाई में लोगों ने बड़चड़कर हिस्सा लिया। नतूनडीह स्थानीय निवासियों का कहना हैं की हनुमान मंदिर निर्माण कार्य कई सालों से रुका हुआ था ,भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल के हस्तक्षेप के बाद मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण हो रहा हैं।

मौके पर उपस्थित भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा की आज नगर पंचायत अंतर्गत पर्वत विहार नतूनडीह में भव्य हनुमान मंदिर निर्माण हेतु पूरे विधिविधान और पूजनोत्सव उपरांत शुभ मंदिर ढलाई कार्य प्रारंभ हुआ।इस मंदिर निर्माण ढलाई कार्य में पहली कड़ाई ढलाई मशाले श्रम दान के साथ सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।श्री मंडल ने कहा की इस हनुमान मंदिर निर्माण कार्य जो काफी दिनों से अवरुद्ध था ,सभी लोगों के 16 आणे भागीदारी के साथ आज हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हुआ जो सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य की बात हैं। कभी भी राजनीति को धर्म के आड़े नहीं आना चाहिए और ना ही मंदिर के नाम पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए ।

अगर लोग मंदिर के नाम पर वोट बैंक साधने की कोशिश करते हैं तो यह पूर्णतया गलत हैं। मैं एक भक्त के नाते सभी भक्तो की अगुवाई करते हुए ,इस भव्य हनुमान मंदिर ढलाई निर्माण कार्य में सम्मिलित हुआ।मौके पर काफी संख्या में मोहल्लेवासी एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *