कुमार अजय
कतरास । धर्माबांध ओ पी अंतर्गत 6 नंबर धौडा में शरारती तत्वों द्वारा घर के बाहर लगी धर्मेंद्र का मारुति वैन संख्या जे एच 10 बी एफ 3567 में किसी अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा वैन में आज लगाने से धू धू कर वैन जलकर राख हो गई, आग की लपटे देखकर आस पास के लोग घर से बाहर निकले और पानी से आग पर काबू पाया जबतक वैन जलकर राख हो चुकी थी,घटना के वक्त गाड़ी मालिक अपने गांव गया बिहार श्राद्ध कर्म में गया था,सूचना पाकर आज सुबह लौटा तो घटना की सूचना ओ पी पुलिस को दी है।मारुति वैन में आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।
