झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहिर 2 नंबर शिव मंदिर के समीप रहने वाले पंकज कुमार नोनिया के आवास से सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने सोना- चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर फरार हो गए । जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने झरिया थाना मे की है। पंकज कुमार नोनिया ने बताया कि वो अपने काम से गिरिडीह गए थे।उनकी पत्नी व छोटा भाई व उसकी पत्नी अपने अपने कमरे में सोए हुए थे, तभी कुछ अज्ञात चोर उनके आवास में चोरी छुपे घुस गए और अलमारी मे रखे सोना व चांदी के मंगलशुत्र, कानबाली, पायल, नथिया, मांगटीका, बाला, चेन चुरा कर भाग निकले जिसकी कीमत लगभग दो से ढाई लाख की है।
जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी भुक्तभोगी पंकज नोनिया को उनकी पत्नी ने दी। डायल100 में कॉल कर के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। जिसके बाद झरिया पुलिस मंगलवार 20 दिसंबर कि अहले सुबह भुक्तभोगी पंकज कुमार नोनिया के आवास पोहच जांच पड़ताल में जुट गई।
