बलियापुर । बीबीएम इंटर कॉलेज वित्त रहित संयुक्त मोर्चा के आधार पर शिक्षकों ने एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया। इंटर कॉलेज की अनुदान में वृद्धि व घाटा अनुदान देने मांगों पर हड़ताल किया। हड़ताल के कारण कक्षाएं स्थगित रही। हड़ताल में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश प्रसाद महतो, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर मुरलीधर सिंह, प्रोफेसर वरुण सरकार, प्रोफेसर विशेश्वर महतो, प्रोफेसर अरुण महतो, प्रोफेसर अकबर अली खान, प्रोफेसर शक्तिपद महतो, प्रोफेसर अनिता कुमारी, प्रोफेसर शर्मिष्ठा कुमारी, प्रोफेसर दिनेश कुमार महतो आदि मौजूद थे।
