कतरास । आज सिजुआ डीनोबिली स्कूल के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रौनक गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर संयुक्त मोर्चा को चेताते हुए कहा की 49 दंगल के 490 मजदूरों का हक अधिकार से वंचित किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, संयुक्त मोर्चा इन मजदूरों के साथ धोखा घड़ी कर रही है । इन मजदूरों का पैसा नही दिया गया तो मजदूर उग्र होंगे। मौके पर राहुल गुप्ता, रामा चौहान, भोला भुइयां,जोगिता कुमारी ,सागर भुइयां , सूरज भुइयां ,गुड्डू चौहान, जोगीता देवी, रेखा देवी, ननक देवी ,सुमित्रा देवी, संतोष भुइयां,नेहा देवी ,अमर भुइयां , संजय रवानी ,वकील तुरी, मनु चौहान ,दिनेश ठाकुर आदि लोग मौजूद थे।
