कुमार अजय
कतरास । तोपचांची प्रखंड के आसनसिंघा केवट टोला में बीते दिन आगजनी से जलकर राख हुए घर का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी एवम मल्लाह समाज ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर सुखा राशन व अन्य जरूरी सामान प्रदान किया।पीड़ित परिवार के गोपाल केवट की पत्नी बबिता देवी,पुत्री काजल कुमारी, छोटी कुमार पुत्र हीरालाल कुमार ने समाज द्वारा प्रदत्त सुखा राशन व सामान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की ,घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक कुछ दूरी पर गंगापुर आकार कार्यक्रम कर चले गए ,मगर आगजनी से पीड़ित परिवार की शुध लेना मुनासिब नहीं समझे।मौके पर उपस्थित ग्रामीणों नागेश्वर केवट,शंकर केवट व अन्य ने कहा की विधायक ने अनदेखी कर समाज के साथ दोहरा चरित्र अपनाना ठीक नही है।भी आई पी पार्टी के जिला प्रवक्ता सहदेव महतो ने कहा की तोपचाची प्रखंड के ब्रह्मणडीहा पंचायत के
आसनसिंघा केवट टोला में बीते शुक्रवार की रात गोपाल केवट के लगी आग से पूरा घर जलकर राख हो गईं,समाज के नाते पार्टी ने को कार्य किया वह कार्य बी डी ओ, सी ओ ,विधायक ,सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों को करनी चाहिए थी। राहत सामग्री वितरण के दौरान मौके पर भी आई पी के जिला प्रवक्ता सहदेव महतो, बाघमारा प्रखंड संयोजन कुलदीप महतो,दीपक कुमार साव,नागेश्वर केवट,राजू केवट,शंकर केवट,बैजनाथ केवट,दामोदर केवट, शनिशर केवट,राजकुमार केवट,, गोडसन,बिनोद तिवारी, वार्ड सदस्य बिनोद सिंह,जितेन्द्र कुमार जीतू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
