बलियापुर । ढांगी गांव में बुधवार को नवनिर्मित काली मंदिर में भूमि पूजन किया गया। पुजारी देवू ठाकुर ने पूजा अर्चना की। 36 साल पुरानी काली मंदिर जर्जर होने के बाद नए मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। मौके पर विनोद बिहारी, वरुण, दिलीप, चेतू प्रसाद, किशोर, धनंजय, जग्गू महतो, अजीत, अमर, विकास, दीपक, गुड्डू, बनेश्वर, फूलचंद, जगेश्वर, जंग बहादुर महतो आदि मौजूद थे।
