झारखंड । इनलैंड पावर गोलीकांड मामले में रामगढ़ की कांग्रेसी विधायक ममता देवी समेत 13 लोगों को पांच-पांच साल की सुनायी गयी। यह सजा हजारीबाग व्यवहार न्यायालय स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट सुनाया। इसके साथ ही 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
बता दें कि कोर्ट ने इस गोलीकांड में विधायक ममता देवी समेत 13 लोगों को दोषी ठहराया था। इसी के तहत मंगलवार को कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद ममता देवी की विधायकी जानी भी तय मानी जा रही है।
इधर इस फैसले को लेकर बीजेपी ने कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। वही इस मामले में कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हम इसे लेकर विचार विमर्श के बाद ऊपरी अदालत में जाएंगे।
