धनबाद । गौ तस्करी को रोकने को लेकर सोमवार को भाजपा नेता मुकेश पांडे ने जिले के ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनसे इसपर लगाम लगाने को लेकर आग्रह भी किया।
भाजपा नेता मुकेश पांडे ने बताया कि जिले में गौ तस्करों के मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। ऐसा लगता है जैसे उन्हें किसी का भी डर नही है। ये तस्कर वाहनों में पशुओं को ठूस कर धनबाद शहर के रास्ते बॉर्डर पार कराते हैं। उन्होंने बताया कि इसी पर रोक लगाने को लेकर आज वो जिले के ग्रामीण एसपी से मुलाकात की जिसपर ग्रामीण एसपी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द हो वो इसपर लगाम लगाने को लेकर जिले के थाना प्रभारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश देंगी।
