बलियापुर । झारखंड के पुरोधा स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि आगामी 18 दिसंबर को मनाई जाएगी जिसको लेकर बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति की ओर से आमंत्रण विभिन्न राजनीतिक दलों को दी जा रही है इस दौरान सप्ताह व्यापी मेला का भी आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ प्रशासनिक स्तर पर भी आमंत्रण दी जा रही है इसी निमित्त धनबाद के उप विकास आयुक्त शशि रंजन सिंह को बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति सह विनोद मेला कमेटी विनोद धाम बलियापुर के सह सचिव राज किशोर महतो एवं निताई रजवार के द्वारा आमंत्रण दिया गया।
