झरिया । काले हीरे की नगरी झरिया का श्याम दरबार निराला है. खाटू के बाद झरिया धाम अटूट आस्था और अगाध भक्ति का केंद्र है। यहाँ वर्ष भर में कई कार्य्रकम होते हैं। आगामी 22 और 23 दिसम्बर को एक बार फिर धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। बाबा के भक्तों के लिए इस साल का अंतिम चरण बड़ा खुशनुमा एवम भावपूर्ण होगा।श्री श्याम बाल मंडल दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।
श्री श्याम बाल मंडल झरिया द्वारा 22 वा श्याम जोयती पाठ वा 13 वा सुंदर कांड पाठ का हो रहा आयोजन।
श्री श्याम बाल मंडल की ओर से दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन श्री श्याम मंदिर झरिया में 22 दिसम्बर को श्याम ज्योत पाठ एवं 23दिसम्बर को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है इसके साथ ही इस बार सुंदरकांड पाठ के बाद भारत विख्यात भजन गायक द्वारा बाबा की अमृत वर्षा बहाई जाएगी।
सुप्रसिद्ध पाठ वाचक करेंगे अखंड ज्योत और सुंदर काण्ड का पाठ
22 वा 23 दिसम्बर के कार्यक्रम में वाचक के रूप में जयपुर के विख्यात शिव कुमार जी जलान मौजूद रहेंगे जो अपने मुख से बाबा का जीवन गाथा का बखान करेगे।
आयोजन स्थल की होगी भव्य सजावट
इस आयोजन के अवसर पर कोलकता के कारीगरों द्वारा आयोजन स्थल को बखूबी सजाया जा रहा है। बाबा श्याम और हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।इसके लिए पूरे जोरों से तैयारियां चल रही हैं।
बाबा को लगेंगे नाना प्रकार के भोग
कार्यक्रम की शुरआत सुबह 10 बजे ज्योत प्रज्वलित से होगी। बाबा को छप्पन भोग, केक भोग, फलों का भोग, चूरमा एवं बुंदिया का सवामणी, साथ ही साथ पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।
कई दिनों से हो रही तैयारी
22वें श्याम अखँड ज्योति पाठ व 13 वें सुंदर कांड पाठ की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही है।
संध्या सात बजे से भजन कीर्तन
इस बार बाबा की जोत इस वर्ष खाटू से पधारी है जो हमेशा बाबा की मंदिर मै निरंतर जलती रहेगी इसके आने से श्याम भक्तो मै काफी खुशी है।
इसी क्रम में भारत विख्यात भजन गायक श्रीमती केमिटा राठौर (उदयपुर) वा महेंद्र स्वामी (जयपुर) 23 दिसंबर संध्या सात बजे से अपने भजनों से बाबा को रिझाएगे।
