इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होना है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई में खेला जाना है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार IPLमें कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ियों और टीमों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। नियम तोड़ने वालों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा है। साथ ही एक मैच के लिए बैन और टीम के अंक तक काटे जाएंगे।
दरअसल पिछले सीजन में खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। उसके बाद इसके बचे हुए मैच UAE में आयोजित किए गए थे।