कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के समीप हाईवा ने टोटो गाडी में मारी जोरदार टक्कर । जिससे महिला गिर गई और हाईवा के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला कतरास के आकाशकीनारी निवासी मंजू देवी बताई जा रही है । मृतक महिला अपने पुत्री आवास निचीतपुर टाउनशिप जा रही थी तभी उक्त घटना घटी, तेतुलमारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दीया।
