कुमार अजय
कतरास । तुम जियो हजारों साल हैप्पी बर्थ डे के गीत के साथ झामुमो के बाघमारा के पूर्व अध्यक्ष रतिलाल टुडू के 52 वा जन्मदिन धूमधाम के साथ शक्ति चौक के समीप द सिटी हट नामक फैमली रेस्टोरेंट में मनाया गया। साथ ही तेतुलमारी के तिलाटांड में झामुमो के प्रखण्ड कार्यालय व द सिटी हट होटल में धूमधाम मनाया गया,इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा की रतिलाल टुडू के कार्य शैली से पार्टी संतुष्ट है,ये पार्टी के प्रति समर्पित है ,इनकी लंबी उम्र के लिए हमेशा प्राथना है की लंबी उम्र रहे ताकि ये पार्टी हित में अच्छा होगा।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश टुडू, अरनव सरकार,प्रकाश वर्मा,सूरज यादव,राजाराम यादव,घलतू त्रिगुणाइत,जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुइया,मोना महतो,मुकेश गुप्ता, लखनलाल महतो,टिंकू अंसारी, सुरेन्द्र चौहान,नसीम, मुन्ना सिंह, विक्की मालाकार, ललन यादव,महेश यादव,पप्पू यादव,देवा यादव,रामानंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
