कतरास । आज बाघमारा अनुमण्डल के जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ स्टेडियम के पीछे अवैध कोयले कारोबारियों द्वारा कोयले को जमा किया जा रहा था, जहां सीआईएसएफ
ने छापेमारी कर कोयले को जप्त किया, बता दे की हाईवा गाड़ियों से कोयले को कांटा होने से कुछ कदम दूर पर ही मजदूर लगाकर कोयले को उतरवा लिया जा रहा था, ड्राइवरों के विरोध के बावजूद दबंग कोयला कारोबारी एक न सुनते हुए ड्राइवर खलासी को धमकाते हुए कहा जाता था की गाड़ी रोको, कोयला उतरने दो उसके बाद काटा कराना ,लेकिन सीआईएसएफ ने छापेमारी कर पर्दाफाश कर दिया
