कुमार अजय
कतरास । आज बिहार कोलियरी कामगार यूनियन (CITU) का एक बैठक वेस्ट मुडीडीह यूनियन कार्यालय में हुआ। केंद्रीय सचिव कंचन महतो ने कहा की मजदूर के अनुमति लिए बगैर पे स्लिप से यूनियन का सदस्यता शुल्क काटा जा रहा है ,जिसका त्रिव विरोध करने की बात कही,श्री महतो ने कहा की परियोजना पदाधिकारी इस मामले को तुरंत हस्तक्षेप कर सुधार करने की मांग की। वेतन पर्ची से काटा गया पैसा फौरन मजदूरों को वापस नही किया गया तो बाध्य होकर मजदूर कोलियरी कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।
बैठक में रवींद्र प्रसाद,शिव प्रसाद महतो,सुरेंद्र प्रसाद महतो,अयोध्या प्रसाद यादव,गांधी सुमन महतो,निरंजन महतो,दिलीप महतो, बाउरी महतो,मुस्लिम अंसारी,रोहन महतो आदि लोग उपस्थित थे।
