झरिया । गुरुवार को झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत पर समस्त कांग्रेस जनों ने खुशी मनाया । झरिया नगर धर्मशाला रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय के सामने पटाखे फोड़े मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी। उपास्थित नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल में भाजपा की करारी हार से ये संदेश आम जनता को की अब भाषण से काम नहीं चलेगा ये जनादेश मंहगाई बेरोजगारी और पूंजीपतियों के साथ मिलकर देश को बर्बाद करने की नीति के खिलाफ था।
लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत में पुनः एक स्वस्थ लोकतंत्र का स्थापना होगी पूंजीपतियों की सरकार के काले कारनामें सब के सामने होगी। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मालाकार, शादिक अमीन, बीरेंद्र बहादुर सिंह, झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस महा सचिव रवि सिंह,राजा वर्मा, मीर फिरोज, निसार अहमद, धीरज पंकज, कृष्णा पटेल, गौतम यादव, झरिया नगर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनय शर्मा, कुंदन मोदक, अशोक चंद्रवंशी, महेंद्र पासवान सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
