बलियापुर । सिंदरी से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने गुरुवार को सालपातरा, दूधिया में 3 पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उक्त रोड विधायक मद से बना है। तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधानसभा में विधायक मद से बेहतर विकास हो रहा है। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। मौके पर भाजपा ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, मंडल अध्यक्ष आशीष मंडल, मुखिया उत्तम चौबे, गोरांग मंडल, दीपक गोप, दीपू लाला, पूर्व मुखिया खगेन महतो, राजू लाला, आशीष मंडल आदि मौजूद थे।
