जगह- जगह स्वागत
कुमार अजय
कतरास । झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव को लेकर बाघमारा में सुबह से रहा गहमा गमी , अध्यक्ष पद के दावेदार लोयाबाद निवासी समाजसेवी हरेंद्र चौहान ने पूरे लाव लश्कर के साथ लोयाबाद ,नया मोड़, तेतुलमारी,शक्ति चोक, राहुल चौक डुमरा हरना नेहरू चौक होते हुए चुनाव स्थल डुमरा गेस्ट हाउस पर पहुंचे। तीन दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, रायशुमारी का भी हो रहा प्रयास। अध्यक्ष चुनाव का नजारा काफी दिलचस्प है। मैदान में रतीलाल टुडू के अलावे समाजसेवी हरेंद्र चौहान,कारू यादव भी मैदान में है।
जानकार सूत्रों की माने तो पूर्व अध्यक्ष रतिलाल टुडू के पड़ला कमजोर देखते हुए चुनाव कराने आए अधिकारियों ने रांची दरबार द्वारा चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने के बात कह कर सभी के कागजात जमा ले लिया गया है,जबकि चर्चा है की पुनः रतिलाल को अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने के लिए ऊपरी खेल खेला जा रहा है। अध्यक्ष चुनाव को लेकर गहमागहमी। शक्ति प्रदर्शन कर रहे है अध्यक्ष प्रत्याशी। तीन दिग्गज है मैदान में। रायशुमारी का भी हो रहा प्रयास। अध्यक्ष चुनाव का नजारा काफी दिलचस्प है। मैदान में समाजसेवी हरेंद्र चौहान, कारू यादव एवं रतिलाल टुडू के रहने की बात कही जा रही है।