झरिया । वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर तीसरा थाना गोलकडीह डिपु धौड़ा में गुरुवार की सुबह थानेदार अभिजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। इस दौरान तीसरा पुलिस ने करीब 50 टन अवैध कोयला व ट्रक में कोयला लोडिंग करने वाले दो बांस के सीढ़ी जप्त किया। छापेमारी से पूरे बस्ती में हड़कंप मच गया। जब्त कोयला को पेलोडर से उठाकर स्कैनिया के माध्यम से जीनागौड़ा कांटा घर में वजन करा कर 6 नंबर साइडिंग मैं नार्थ तीसरा बीसीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया। बताते चलें हैं कि डिपू धौड़ा में 6 नंबर साइडिंग व आसपास के परियोजना से स्थानीय बस्ती के लोग एक सिंडिकेट के कहने पर अवैध कोयला चोरी कर बस्ती में लाकर छुपाते हैं।

इसके बाद रात के अंधेरे में ट्रक व छोटे वाहन के माध्यम से अवैध भट्टा में खपाया जाता है। जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन व लोदना क्षेत्र के सीआईएसएफ की भी संलिप्तता रहती है । डिपू धौड़ा में करीब 200 आवास है, लेकिन लगभग सभी घर के लोग कोयला चोरी कर अपना जीविका चलाते हैं। जिसका फायदा अवैध सिंडिकेट के लोग गरीब मजदूरों को लालच देकर करते हैं। तीसरा थानेदार अभिजीत कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश व गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया है।कोयला चोरी सिंडिकट में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है, ठोस कार्रवाई किया जाएगा।

मौके पर तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ,एसआई सुरेश कुमार ,अखिलेश कुमार व जवान उपस्थित थे। आरपी भारत के लिए झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *