कुमार अजय
कतरास । बीते रात्रि करीब 2 बजे ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार द्वारा अवैध कोयला लोड एक 407 वाहन को पकड़ा गया, साथ ही सबसे खास बात है की इस अवैध के कोयले में संलिप्त सभी कारोबारियों को पकड़ कर वाहन चालक समेत कुल चार लोगों 1. जुगेश उर्फ धर्म प्रसाद, 2. रोहन उर्फ प्रवीण चौधरी, 3. पिंटू उर्फ कुलदीप महतो, और 4. बलराम कुमार को गिरफ्तार कर कतरास ईस्ट बसुरिया ओपी कांड संख्या 421/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया। उपेंद्र कुमार बोले की किसी भी कीमत पर ईस्ट बसुरिया क्षेत्र अंतर्गत अवैध धंधा चलने नही दिया जायेगा, और न ही अवैध कारोबारी को बक्शा जायेगा।