धनबाद । मुंबई में संपन्न हुई बेनब्रिज पिकल बॉल चैंपियनशिप में धनबाद के चंद्र देव प्रजापति ने मेंस सिंगल्स एडवांस में प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही दूसरे स्थान पर धनबाद के ही गौरव कुमार ने मेंस सिंगल्स 19 प्लस एडवांस सेटेगरी में सिल्वर पदक लाकर मान बढ़ाया । मेंस डबल्स अंडर 18 एडवांस में शशि कुमार विश्वकर्मा और मोहम्मद जैन तीसरा स्थान में ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किया।
पिकल बॉल वर्ल्ड कप में बेनब्रिज कप के विजेता इंडिया वायु टीम रहा जिसमें धनबाद के मोहम्मद जैद का चयन हुआ था और इंडिया टीम के विजेता में उनका भी योगदान रहा।
धनबाद के पूर्व महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने धनबाद के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और जीत की बधाई और शुभकामनाएं दिए। वहीं झारखंड पिकल बॉल एसोसिएशन के सचिव देवानंद पांडे जी ने भी जीत की शुभकामनाएं दिए और उज्जवल भविष्य का कामना किया