धनबाद । जमीन कारोबारी अजय पासवान हत्याकांड मामले में मंगलवार को एसएनएमएमसीएच में दिनभर गहमागहमी और तनाव का माहौल बना रहा। इस दौरान बाघमारा भाजपा विधायक ढुल्लू महतो दल-बल के साथ शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सक्रिय दिखें। जहां जमीन कारोबारी अजय पासवान के शव के पोस्टमार्टम होने के दौरान शरीर में गोली नहीं पाए जाने के बाद मामला पेचीदा हो गया। विधायक ढुल्लू महतो ने इस बात को अस्पताल और जिला प्रशासन के समक्ष उठाते हुए एक्स-रे कराने की मांग की। जिसके बाद जिला प्रशासन की देखरेख में मृतक अजय पासवान के शव का एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया।

जिससे कि शरीर में गोली की मौजूदगी का पता चल सके। परंतु एक्स-रे जांच में शरीर के किसी भी हिस्से में गोली नहीं पाई गई। जिसके बाद उपस्थित लोगों तथा परिजनों में संदेह की स्थिति बन गयी। बाद में पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि अजय पासवान की गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगने के प्रमाण हैं और उस गोली के घाव से अत्यधिक रक्त स्राव होना मौत की वजह बनी है।
मौके पर विधायक ढुल्लू महतो ने हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए बताया कि झारखंड राज्य में अपराध-हत्या, लूट-डकैती, बलात्कार का रेट चार्ट फिक्स हो गया है। जिसके तहत राज्य की प्रशासन वसूली करते हुए घटना को अंजाम देने में अपराधियों को मदद पहुंचा रही है।

विधायक ढुल्लू महतो ने तीखे तेवर को दिखाते हुए कहा कि झारखंड प्रदेश की गिरती व बदतर विधि-व्यवस्था पर हस्तक्षेप करते हुए अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। क्योंकि यहां की जनता त्राहिमाम कर रही है। राज्य में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिसे संभाल पाने में राज्य सरकार व प्रशासन पूरी तरह विफल है। ऐसी निकम्मी और भ्रष्ट सरकार को अविलंब बर्खास्त करना जरूरी है, जिससे कि झारखंड की जनता को बचाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने प्रेस वार्ता कर राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी।

इधर जमीन कारोबारी अजय पासवान का पोस्टमार्टम होने के बाद सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित आवास पर शव पहुंचा। जहां शव पहुंचते ही परिजनों की दहाड़ मार कर रोने की गूंज से माहौल गमगीन हो उठा। मालूम हो कि जमीन कारोबारी अजय पासवान की सोमवार रात शादी समारोह में शामिल होने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *