झरिया । चिकित्सक के घरेलू सहायिका झरिया निवासी लगभग 16 वर्षीय नाबालिक अन्नू की संदिग्ध मौत मामले को लेकर झरिया गमगीन है । वहीं मंगलवार को अन्नू के शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को कतरास मोड़ पर रखकर सड़क जाम कर दिया । मृतिका के परिजनों ने डॉक्टर अभिजीत उर्फ पिंटू पर युवती की हत्या का आरोप लगा जल्द से जल्द डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है । आक्रोशित लोग लगातार आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे । परिजनों ने झरिया पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की, झरिया पुलिस मुर्दाबाद, झरिया पुलिस हाय- हाय के नारे लगा रहे थे एवं झरिया पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाएं ।

आपको बता दें कि झरिया के धर्मनगर भालगोडा निवासी नाबालिक अन्नू कुमारी की मौत सोमवार को संदिग्ध स्थिति में हो गई थी । जिसके बाद से ही घर वालों ने डॉक्टर अभिजीत कुमार उर्फ पिंटू पर हत्या का आरोप लगा रहे थे । वही आज धनबाद के एसएन एमएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम किया गया । जिसके बाद परिजन शव लेकर झरिया कतरास मोड़ आएं और शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया । सड़क जाम की सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी पंकज झा मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं । वही परिजन व स्थानीय लोग लगातार डॉक्टर को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं । झरिया पुलिस के खिलाफ लोग काफी आक्रोशित थें । सड़क जाम के दौरान लोग काफी आक्रोशित थे और झरिया थाना पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे एवं कई गंभीर आरोप पुलिस पर लोगों ने लगाएं ।

सवा घंटे तक युवती के मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, जाम में फंसे कई राहगीर व वाहन,,,, युवती के मौत से आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने कतरास मोड़ सिंदरी मार्ग को लगभग 1:15 घंटे तक जाम रखा । परिजन लगातार डॉक्टर पर हत्या के आरोप लगा रहे थे और पुलिस से जल्द से जल्द डॉक्टर को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर रहे थे । इस दौरान कतरास मोड़ पर जाम लग गया व गाड़ियों की लंबी कतार लग गई । कई राहगीर भी जाम में फंस गए ।

झरिया थाना प्रभारी पंकज झा के आश्वासन के बाद उठा शव,,,,

कतरास मोड़ पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों व स्थानीय लोगों को झरिया थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले में दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी ।मामले की तफ्तीश जारी है । दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा । जिसके बाद परिजनों ने थाना प्रभारी की बात मानकर शव को सड़क से हटाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *