धनबाद । धैया में डॉ. अभिजीत राज उर्फ पिंटू के घर पर घरेलू सहायिका की संदिग्ध मौत हुई थी। मृतिका झरिया के धर्मनगर भालगोडा की रहने वाली थी । जिसके बाद लड़की के परिजनों ने डॉ. पर हत्या का आरोप लगाया था। वही मंगलवार को लड़की के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के पीएमसीएच लाया। जहां 5 सदस्यीय टीम की देखरेख में लड़की का पोस्टमार्टम हुआ।
डॉक्टर के घर पर लड़की की संदेहास्पद मौत मामले में परिजन लड़की का शव लेकर पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस। जिसके बाद 5 सदस्यीय टीम की देख-रेख में हुआ लड़की का पोस्टमार्टम। 5 सदस्यीय टीम में डॉ. कुमार सुभेन्दु, डॉ. सरिता चौधरी, डॉ. सौर नाजेस, डॉ. लाल बाबू टुडू तथा डॉ. प्रियंका चौधरी मौजूद रहे। वही मजिस्ट्रेट डॉ. रविन्द्र नाथ ठाकुर की देख-रेख में हुआ पोस्टमार्टम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि लड़की की मौत फंदे से लटकने से हुई है।
वही बताते चले कि पिछले दिनों लड़की के परिजनों ने डॉ. पर हत्या का आरोप लगाया था।
