बलियापुर । सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह पूर्व जिप सदस्या तारा देवी ने मंगलवार को पहाड़पुर मुनगा कोचा कुल्ही में पीसीसी रोड का उद्घाटन किया। उक्त रोड विधायक मद से बना है। तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में बेहतर विकास कार्य हो रहा है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी पीसीसी रोड बन रहे हैं। क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उसका भी जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।
कहा कि भाजपा के नेतृत्व में ही झारखंड में बेहतर विकास कार्य होगा। उद्घाटन के बाद गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर मुखिया दिलीप महतो, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, धर्मेंद्र महतो, लालमोहन मुखी, अरुण महतो, भागीरथ प्रमाणिक, दुर्गा चरण महतो, सुजीत महतो, खगेंद्र चौधरी, निमाई महतो, धर्मेंद्र महतो आदि मौजूद थे।
